रियासी : कड़कयाल के स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ किया जोरदार विरोध, जमीन और आरक्षण नीति पर उठाए सवाल।
कड़कयाल इलाके के स्थानीय लोगों ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों SMVDIME (श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस) को लेकर चल रहे विरोध के बीच मुख्यमंत्री का जो बयान सामने आया है, उसने लोगों की भावनाओं को आहत किया है !

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा था कि जिस जमीन पर मेडिकल कॉलेज बना है, वह सरकार की संपत्ति है।उन्होंने यह भी पूछा था कि अगर जमीन सरकार की है तो धर्म के नाम पर राजनीति क्यों हो रही है। अगर धर्म को लेकरराजनीति ही करनी है तो सरकार को सरकार की जमीन की कीमत वापस दे दी जाए। स्थानीय लोगों ने बयान को बतायागलत और उठाए गंभीर सबाल !
कड़कयाल के लोगों ने इस बयान का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि यह जमीन सरकार की नहीं बल्कि स्थानीयलोगों की मलकाना जमीन है,


