जम्मू–रियासी लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने मंगलवार को रियासी के ज्योतिपुरम स्थित बाबा राम गिरी समर्पण गौशाला माधव गौ सेवा ट्रस्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां चल रही सेवाओं की सराहना की।


मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि ऐसी गौशालाएं समाज में अहम भूमिका निभा रही हैं जहां सेवा और समर्पण की भावना से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बतौर सांसद वे इस गौशाला के विकास एवं सुविधाओं कोऔर बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे और जहां जरूरत होगी, अपनी ओर से सहयोग भी प्रदानकरेंगे।
इस मौके पर गौशाला के पदाधिकारी, सेवादार और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


