
आज सुबह सुंदरबनी पहुंचे उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ! संतान धर्म सभा और व्यापार मंडल सुंदरबनी ने 2 महीने पहले 9 सड़कों की डिमांड उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी से की थी,आज राधा कृष्ण मंदिर सुंदरबनी के प्रांगण से उसका शुभआरम्भ हुआ । संतान धर्म सभा और व्यापार मंडल सुंदरबानी की तरफ से उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी को धन्यवाद किया !


