युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारत के पहले गृह मंत्री और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को मनाने का निर्णय लिया है। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर के सभी 779 जिलों में पदयात्राओं (Padyatras) का आयोजन होगा।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया और रक्षा राज्य मंत्री निखिल खडसे ने सोमवार को नई दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में ‘सरदार@150 यूनिटी रन’ अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और सरदार पटेल के योगदान को सम्मानित करना है।
मांडविया ने कहा, “‘सरदार@150’ सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रयास है। जिस तरह सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया, उसी तरह यह अभियान युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रीय एकता की दिशा में प्रेरित करेगा।”
पद्यात्राओं का आयोजन 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगा, जिसमें प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन दिनों तक यात्रा का आयोजन होगा। मात्रा 8 से 10 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय की जाएगी।
मांडविया ने कहा कि यह पदयात्रा देश के 779 जिलों में सरदार पटेल की स्मृति और उनके राष्ट्र एकीकरण में योगदान के सम्मान में आयोजित की जाएगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या विपक्ष शासित राज्य, जैसे पश्चिम बंगाल, जो हाल में बाढ़ से प्रभावित हुआ है, भी इस अभियान में शामिल होंगे, तो मांडविया ने कहा —
“इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। मुझे विश्वास है कि हर राज्य इसमें दिल से भाग लेगा, चाहे सत्ता में कोई भी हो।”
इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद शामिल होंगे, और माय भारत (My Bharat), एनएसएस (NSS) और एनसीसी (NCC) के स्वयंसेवक भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। वे लॉजिस्टिक व्यवस्था और स्वच्छता अभियान में सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पदयात्रा भी 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होगी। यह यात्रा गुजरात के करमसद (सरदार पटेल का जन्मस्थान) से शुरू होकर केवड़िया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक 152 किलोमीटर दूरी तय करेगी।
इस यात्रा में देशभर से चुने गए 150 युवा नेता भाग लेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाएगा। यह यात्रा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की अमर विरासत को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित की जाएगी।


