
रियासी : शनिवार को रियासी ज़िले में सिंबल चोआ से डेरा बाबा तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क के उद्घाटन समारोह में नेंका और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई ! बहाँ मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि सड़क का काम अभी पूरा नहीं हुआ हो और अभी इसका लोकार्पण नहीं किया जना चाहिए था ! हंगामे के बाद जम्मू-रियासी के सांसद जुगल किशोर शर्मा नें कहा कि डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी जी आज नहीं आए,काम होता है किसी दिन कहीं हम भी नहीं पहुँच पाते,काम में व्यस्त होने की बजह से नहीं आए,तो हम आए और हमनें इस सड़क का लोकार्पण कर दिया,हम सबका भी यहाँ नाम लिखा हुआ है और उनका नाम भी बहाँ लिखा हुआ है यह कोई विवाद बाली बात नहीं !
