जम्मू-कश्मीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी में चंडीगढ़ को 29 रन से हराकर नॉकआउट चरण की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। यह J&K की चार मैचों में तीसरी जीत रही, जिससे टीम ने अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए J&K ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 192 रन बनाए। यावर हसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 57 रन ठोके, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। वरिष्ठ ओपनर शुभम खजुरिया ने 30 गेंदों पर 43 रन की तेज पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
अब्दुल समद (23) और कन्हैया वधावन (21) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे टीम की रन गति लगातार तेज बनी रही। चंडीगढ़ की ओर से निखिल शर्मा, भागमेंदर लाथर और जगजीत सिंह संधू ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 163/7 ही बना सकी। गौरव पुरी ने 23 गेंदों पर 39 रन की तूफ़ानी पारी खेली और चार छक्के जड़े। अर्जुन आज़ाद (38) और मनन वोहरा (32) ने भी प्रयास किया, लेकिन बढ़ती रन गति ने मैच को J&K के पक्ष में मोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर की गेंदबाजी में युधवीर सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि आकिब नबी, मुरुगन अश्विन और लोन नासिर मुझफ्फर ने एक-एक विकेट हासिल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने टीम को बधाई देते हुए प्रशासक ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता और विद्या भास्कर, CAC सदस्यों अब्दुल क़य्यूम, विजय शर्मा, मीनू सिंह स्लाठिया, और चयनकर्ता सरबजीत सिंह, ध्रुव महाजन, अर्शिद भट के प्रयासों की सराहना की।
जोरदार प्रदर्शन और बढ़ते आत्मविश्वास के साथ J&K अब नॉकआउट चरण में जगह बनाने की ओर मज़बूती से बढ़ रहा है।

