जम्मू-कश्मीर की फेंसिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में पुरुष सेबर टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में जे&के ने महाराष्ट्र को 45–38 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। एसएससीबी और उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक अपने नाम किए।
विजयी जे&के टीम में विशाल ठाकुर, हर्षित कोहली, सागर साही और मयंक शर्मा शामिल थे, जबकि राशिद अहमद चौधरी अंतरराष्ट्रीय रेफरी के रूप में मौजूद रहे।
सेमीफाइनल में जे&के ने बेहद कड़े मुकाबले में एसएससीबी को 45–44 से हराया। वहीं महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 45–29 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
अन्य परिणाम
महिला एपे टीम फाइनल:
हरियाणा ने महाराष्ट्र को 45–24 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। गुजरात और मध्य प्रदेश ने कांस्य हासिल किया।
पुरुष फॉइल टीम फाइनल:
एसएससीबी ने हरियाणा को 45–26 से मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु और पंजाब को कांस्य पदक मिले।
चैंपियनशिप में हर श्रेणी में कड़े मुकाबले देखने को मिले, जिनमें जे&के की स्वर्णिम जीत सबसे खास रही।

