पटना, 14 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनावों की गिनती के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 166 सीटों पर बढ़त लेते हुए बहुमत के आंकड़े 122 को पार कर लिया है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।
वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन 59 सीटों पर आगे दिख रहा है। आगे की गिनती में ये आंकड़े बदल सकते हैं।
एनडीए में बीजेपी 72, जद(यू) 71, एलजेपी (आरवी) 18, हम (से) 4 और आरएलएम 1 सीट पर आगे हैं।
INDIA ब्लॉक में आरजेडी 43, कांग्रेस 8, सीपीआई(एम-एल) 6 और सीपीआई व सीपीआई(एम) एक-एक सीट पर आगे हैं।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और मुकेश सहनी की वीआईपी सभी सीटों पर पीछे चल रही हैं।
प्रमुख उम्मीदवारों में आरजेडी के खेसारी लाल यादव छपरा में पीछे, जबकि बीजेपी की मैथिली ठाकुर अलीनगर में आगे हैं।
आरजेडी के ओसामा शाहाब रघुनाथपुर से आगे हैं, और जद(यू) मंत्री लेशी सिंह धामदाहा में बढ़त बनाए हुए हैं।
INDIA ब्लॉक के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तारापुर) और विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय) भी बढ़त में हैं।
महुआ में तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर हैं, जबकि एलजेपी (आरवी) के संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं।

