Site icon AR24 Digital

बुझ गया घर का इकलौता चिराग ! वम धमाके में बूढ़ी मां ने अपना आखिरी सहारा भी खोया !

अशोक कुमार की एक तस्वीर

दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले अशोक कुमार (34 वर्ष) की मौत ने उनके पूरे परिवार को उजाड़ दिया. अशोक, जो दिल्ली में बस कंडक्टर का काम करते थे, रोज़ की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे. लेकिन उस दिन उनकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया और धमाके ने सब कुछ खत्म कर दिया. 

अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगरौला गांव में अशोक का पैतृक घर है. पिता का देहांत पहले ही हो चुका है, अब बूढ़ी मां और बाकी परिवार का सहारा सिर्फ अशोक थे. गांव में हर किसी की आंखें नम हैं, लेकिन मां को अभी तक बेटे की मौत की खबर नहीं दी गई. परिवार का कहना है कि मां की तबीयत नाज़ुक है, इसलिए फिलहाल सच छिपाकर रखा गया है !

Exit mobile version