पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर जिले में सक्रिय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में अमृतसर के डैरीवाल गांव निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन और कुल 111 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:
“अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और डैरीवाल निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 कारतूस और 9 मिमी के 20 कारतूस बरामद हुए हैं।”
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था, डीजीपी यादव ने बताया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच जारी है ताकि अन्य सहयोगियों की पहचान, तस्करी नेटवर्क के संबंधों की कड़ियां जोड़ने तथा पूरे सीमा-पार गिरोह को ध्वस्त करने के प्रयास किए जा सकें।
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक बार फिर यह दर्शाती है कि विदेशी नेटवर्क और स्थानीय तस्करों का गठजोड़ पंजाब में सीमा पार चैनलों के जरिए अवैध हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

