Site icon AR24 Digital

सुंदरबनी : सुंदरबनी के Ainpur Bhagla में कल शाम 7 बजकर 39 मिन्ट पर हुए बड़े हादसे में दो मोटर बाइक की टक्कर में ठंगर के रहने बाले युवा अंकित शर्मा की मौत !

अंकित जोकि सुंदरबनी से अपने घर ठंगर की तरफ अपनी बाइक पलसर RS 200 JK02B U274 पर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में सामने से आ रही बाइक पलसर 220 नम्बर JK11B 6118 उनकी भिड़ंत हो गई जिसमें घायल अवस्था अंकित को अस्पताल पहुंचाया गया फिर उनकी खराब हालात को देखते हुए डाक्टरों नें जीएमसी जम्मू रेफर किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी ! अंकित की उम्र 21 वर्ष के आसपास थी और वो वेटनरी विभाग में मेत्री वर्कर के रूप में ठंगर में ही काम कर रहे थे ! दूसरे बाइक सबार बब्बर सिंह S/O बालकृष्ण जोकि सुंदरबनी के कालीदेह के रहने बाले हैं जिन्हें भी गम्भीर चोटें आई हैं हालांकि वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं 

दोनों बाइक और अंकित की तस्वीर जो अब इस दुनिया में नहीं हैं

Exit mobile version